गुना/ गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों का बलिदान इतिहास की एक ऐसी प्रेरणादाई घटना है जो सदियों से भारतीयों को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देती आ रही है, चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस को भारत में वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की प्रेरक परंपरा का आगाज हुआ है इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार 26 दिसंबर को गुना में गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए, सिक्ख समाज गुना के तत्वाधान में संपूर्ण राष्ट्रवादी हिन्दू समाज की ओर से महान यादगार यात्रा निकाली गई यात्रा का आरंभ गुरुद्वारे से होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारे पर संपन्न हुई इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बच्चे युवा वृद्धजन एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया
इस मौके पर राष्ट्रवादी संघ ने वीर बलिदानियों की शहादत को याद कर, स्थानीय हनुमान चौराहे पर यात्रा का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर राष्ट्रवादी संघ से सुनील शर्मा नालंदा, मनोज सिंह राठौड़ एडवोकेट, कप्तान राव देशमुख, कमल अस्थाना, धर्मेंद्र साहू एडवोकेट, रविंद्र सिंह रघुवंशी, दीपक कुशवाह, गोपाल ठेकेदार, श्रीकांत शर्मा, प्रशांत कोठारी, मुकेश प्रजापति, शिवराम लोधा, देवेंद्र साहू, साहिल कुशवाह, सूरज कर्णधार, विनोद धाकड़ सहित कई राष्ट्रवादी मौजूद रहे !