गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिया फातिमा सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम सीसीटीव्ही कैमरे का मॉनिटर एवं अग्निशमन यंत्रों को देखा। निरीक्षण में सभी कैमरे चालू पाए गए। उन्होंने तालों की सील, फायर सिस्टम का बारीकी से अवलोकन किया। सभी नियत तिथि और नियमानुसार पाए गये।