गुना l लायंस नेत्र चिकित्सालय गुना में बुधवार को डॉ. गीता जैन दीदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एवं स्व. अनीता गुप्ता की पुण्य स्मृति में चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ लायन प्रमोद गुप्ता, स्वपनिल गुप्ता एवं लायंस नेत्र चिकित्सालय के चेयरमैन आलोक अग्रवाल, गुलशन डाबर, हरीश रतरा, रमेश खण्डेलवाल, डॉ. प्रियांक कुमार जैन एवं अस्पताल स्टाफ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री डाबर ने कहा कि योगाचार्य डॉ. गीता जैन विगत 25 वर्षों से निरंतर योग के माध्यम से हजारों लोगों को स्वस्थ्य रहने की विधि एव संतुलित दिनचर्या के लिये प्रेरित करती आ रही है। चेयरमेन आलोक अग्रवाल ने कहा कि हम डॉ गीता जैन द्वारा परहित में किए गए सेवा कार्यों की प्रसंशा करते हुए स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते है। लायंस नेत्र चिकित्सालय में अब तक 73 हजार से अधिक सफलतम ऑपरेशन हो चुके है।