![IMG_1117](http://anantnews.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_1117.jpeg)
किसी भी जिला अध्यक्ष को रिपीट नही किया जाएगा, दोबारा से किसी को भी नही मिलेगा पद।
जिला अध्यक्ष के लिए 60 वर्ष की उम्र सीमा तय
जिला अध्यक्षों में महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता
भोपाल / मध्यप्रदेश भाजपा संगठन चुनाव को लेकर अब जिला अध्यक्षों को चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विगत दिनों राष्ट्रीय सहमंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में स्पष्ट हुआ है कि इस बार भाजपा के जिला अध्यक्षों के नाम सांसद-विधायकों की तरह दिल्ली से ही तय होंगे।
मध्य प्रदेश नेतृत्व से भेजे जाने वाले तीन नामों में से अंतिम मुहर दिल्ली से ही लगाई जाएगी। जिला अध्यक्ष को लेकर चयन समिति बंद लिफाफे में प्रदेश नेतृत्व को नामों का सुझाव देगी। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय संगठन मध्य प्रदेश मनमानी रोकने की दिशा में यह कार्य कर रहा है। अभी तक क्षेत्रीय क्षत्रप अपने हिसाब से जिला अध्यक्षों का चयन करते थे।
सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष पद को लेकर एक गाइडलाइन भी तय कर दी गई है इस गाइडलाइन के अनुसार पूर्व जिला अध्यक्ष जिन्होंने अपनी तैयारी पुनः अध्यक्ष बनने की कर रखी है उन्हें तगड़ा झटका लगा है संगठन द्वारा तय की गई नई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी जिला अध्यक्ष को रिपीट नही किया जाएगा, दोबारा से किसी को भी पद नही मिलेगा साथ ही जिला अध्यक्ष के लिए 60 वर्ष की उम्र सीमा भी तय की गई है जिला अध्यक्षों में महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता देने की भी खबर है