शहीदी दिवस से पूर्व विभिन्न समाज जनों ने किया रक्तदान
आज सनातनी समाज द्वारा विशाल (महान) यादगार रैली का होगा आयोजन
गुना। सनातनी समाज समिति गुना द्वारा शहीदी सप्ताह के अंतर्गत वीर बाल दिवस से पूर्व बुधवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुना पर विभिन्न समाज जनों ने रक्त दान शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया साथ ही समाज जनों ने नेत्रदान संकल्प के पत्र भरे।
बता दे कि सनातनी समाज द्वारा चार साहिबजादो की वीरता और बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को लेकर गुना में शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत 26 दिसम्बर को चार साहिबजादो की वीरता एवं बलिदान दिवस को समर्पित सनातनी समाज द्वारा विशाल (महान) यादगार रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समिति द्वारा जिले भर के विभिन्न स्कूली बच्चों सहित नगरवासी अपने अपने वैनर के साथ रैली में सम्मिलित होकर आयोजन को भव्यता प्रदान करें।
रैली का शुभारंभ दोपहर 3 बजे से स्थान गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होगा। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जयस्तंभ चौराहा, तेलघानी, हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार, बापू चौराहा, लक्ष्मीगंज होते गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा स्थल गुना पर समापन होगा। तत्पश्चात विशाल गुरु का अटूट लंगर बरतेगा