जिला मुख्यालय पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन
श्रद्धेय अटल जी ने राष्ट्रवादी विचारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया :धर्मेंद्र सिकरवार
गुना । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं की गरिमामय उपस्थिति में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया साथ ही उपस्थित जनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा जिले के सभी 21 मंडलों एवं 1102 बूथ स्तर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर शताब्दी समारोह ‘सुशासन दिवस’ के रूप में एक साल तक मनाएगी। जिसका बुधवार को जिले के सभी बूथों सहित जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित भाजपा जनों ने भारतीय जनता पार्टी के पितामह, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने नगर पालिका गुना के बाहर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने कहा कि हम सबके लिए और सौभाग्य की बात है कि जनसंघ के जमाने से पूरे देश में श्रद्धेय अटल जी ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई। राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्र धर्म के वैचारिक अनुष्ठान के लिए पूर्णकालिक बनकर भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी जब संयुक्त राष्ट में पहुंचे तो हिंदी में अपनी बात रखकर वैश्विक स्तर पर हिंदी व भारत का मान बढ़ाने का कार्य किया।
श्री सिकरवार ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति में रहते हुए समाज सेवा, देश सेवा के साथ एक कुशल विचारक की भूमिका निभाई है। अटल जी जब विदेश मंत्री बने तो उनका कार्यकाल अद्भुत रहा। इसके बाद संयुक्त सरकार चलाकर परमाणु परीक्षण करके दुनिया के सामने अपनी प्रतिबद्धता को भी रखा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की बात करते हैं तो देश का नाम आता है।
उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिसिंह यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरुण चतुर्वेदी, केंद्रीय कॉफी बोर्ड सदस्य मनोज दुवे, प्रदर्शनी संयोजक अरविंद गुप्ता, जिला महामंत्री संतोष धाकड़, जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, नपा उपाध्यक्ष धर्म सोनी, गुना मंडल अध्यक्ष अर्जुन राजपूत, बूढ़ेबालाजी मंडल अध्यक्ष परेश भार्गव, रामकुमार शर्मा, रमेश मालवीय, वीरेंद्र धाकड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर श्रद्धेय अटल जी को नमन किया।