वीर बाल दिवस से पूर्व बुधवार को रक्त दान शिविर एवं नेत्रदान का होगा संकल्प
गुना। चार साहिबजादो एवं बाबा बंदा सिंह बहादुर बलिदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुना में संपन्न हुआ। जिसमें जिले भर से आए सभी सनातन समाज के बच्चों ने हिस्सा लेकर चार साहिबजादो एवं बाबा बंदा सिंह बहादुर बलिदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूछे गए 51 प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी छात्र छात्राओं को भी प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर वीर बाल दिवस सनातन समाज समिति के सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सनातनी समाज समिति द्वारा बताया गया कि चार साहिबजादो की वीरता और बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को लेकर गुना में शहीदी सप्ताह के सप्ताह भर के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 25 दिसंबर बुधवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुना पर प्रातः 11 बजे विशाल रक्त दान शिविर एवं नेत्रदान संकल्प पत्र भराएं जायेंगे जिसमें समिति द्वारा जिले वासियों से इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता करने का आग्रह किया गया है । 26 दिसम्बर को चार साहिब जादों की वीरता एवं बलिदान दिवस को समर्पित सनातनी समाज द्वारा विशाल (महान) यादगार रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समिति द्वारा जिले भर के विभिन्न स्कूली बच्चों सहित नगरवासी अपने अपने वैनर के साथ रैली में सम्मिलित होकर आयोजन को भव्यता प्रदान करें।
रैली का शुभारंभ दोपहर 3 बजे से स्थान गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होगा। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जयस्तंभ चौराहा, तेलघानी, हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार, बापू चौराहा, लक्ष्मीगंज होते गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा स्थल गुना पर समापन होगा। तत्पश्चात विशाल गुरु का अटूट लंगर बरतेगा