गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा एनएफएल विजयपुर यूनिट के एमडी से मुलाकात की गई। एनएफएल विजयपुर यूनिट पहुंचकर मार्केटिंग एवं ट्रांसपोर्टर शाखाओं में आ रही समस्याओं का निराकरण कराया गया। दोनों शाखों में समन्वय बनाकर ट्रैकों के माध्यम से यूरिया का गुना जिले के विभिन्न डबल लॉक केंद्रों पर भिजवाने के लिये निर्देशित किया गया।
ट्रांसपोर्ट में आने वाली समस्याओं का अधिकारियों के साथ बैठकर मौके पर उचित समाधान किया गया। ट्रक लोडिंग के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद निरंतर भिजवाने के लिये निर्देशित कियाl जिससे गुना जिले के समस्त किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद सही समय पर उपलब्ध हो सके।
इस दौरान SDM राघौगढ़ विकास कुमार आनंद, अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनुभाग राघौगढ़ अरुण पाटीदार, नायब तहसीलदार राघौगढ़ रेणु कांसलीवाल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ब्लॉक राघौगढ़ एस के शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।