नवनिर्वाचित पहले मंडल अध्यक्ष परेश भार्गव एवं मंडल के सभी बूथ अध्यक्षों का हुआ सम्मान
गुना। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आगामी 25 व 26 दिसम्बर को आयोजित सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस की तैयारियों को लेकर गुना के नवीन मंडल बूढ़े बालाजी की पहली कामकाजी बैठक सोमवार को स्थानीय होटल गुना में संपन्न हुई।
जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सहित गुना जिले के सभी 21 मंडलों व बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में एक साल तक मनाएगी भाजपा साथ ही इसके अलावा वीर बाल दिवस के मौके पर जिला से लेकर मंडल स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसको लेकर स्थानीय सत्यम गार्डन गुना में बूढ़े बालाजी मंडल की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडल प्रभारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, मंडल प्रतिनिधि व पार्षद कैलाश धाकड़, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष परेश भार्गव मंचासीन रहे। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया कि सर्व प्रथम बैठक में नवनियुक्त एवं बूढ़े बालाजी मंडल के प्रथम अध्यक्ष बनने पर परेश भार्गव एवं उपस्थित सभी नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। मंडल प्रभारी श्री गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों की प्रथम मंडल बैठक में आप सभी का स्वागत है आप सभी भाजपा के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रमुख ईकाई है। आप सभी पूर्ण ऊर्जा के साथ पार्टी द्वारा दिये गए कार्यो को प्रत्येक बूथ पर संपन्न कराए यही इच्छा शीर्ष नेतृत्व की है। पार्टी के आगामी कार्यक्रम 25 व 26 दिसम्बर को आयोजित सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस का आयोजन आपके मण्डल एवं मंडलों के सभी प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो जाए इसकी पूर्व तैयारी करना है। पहली मंडल बैठक में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष परेश भार्गव ने दिया ओर उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 25 दिसंबर जन्म जयंती मंडल ओर बूथ स्तर पर “सुशासन दिवस” के रूप मनाई जाएं सुशासन दिवस पर कविताओ का वाचन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान, सुशासन यात्रा प्रदर्शनी, अखबारो में लेख, मण्डल स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन कराना है वही साथ 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर मंडल एवं प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम संपन्न हो। वीरबाल दिवस पर संर्कीतन, प्रभात फेरी, बौद्धिक संगोष्ठी व सभा का आयोजन हमको करना है। बैठक का संचालन संचालन अमन नाटले ने किया एवं आभार आकाश भार्गव ने माना।