गुना l नगर पालिका परिषद गुना द्वारा सोमबार को वार्ड क्रमांक 23 श्री राम कॉलोनी की विभिन्न गलियों में सीसी एवं नाली निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 24 श्रीराम कॉलोनी गोंड बाबा गली के विभिन्न हिस्सों में सी सी एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार , तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष सविता गुप्ता ने की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविन्द गुप्ता , नपा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, सीएमओ तेजसिंह यादव, पार्षद तरुण मालवीय, पार्षद अल्का दिनेश कोरी, सचिन धूरिया, दिनेश शर्मा, ब्रजेश राठौर, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र कुशवाह, राजेश साहू, शिवनारायण कुशवाह, लालाराम लोधा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मालवीय, वरिष्ठ नेता सुनील मालवीय, नपा ठेकेदार विनोद शर्मा, ताहिर खान, सीताराम रघुवंशी, सुनील धाकड़, राजकुमार राठौर, रिक्की रघुवंशी के साथ नपा उपयंत्री सुनील कुमार जैन, भारती तिवारी उपस्थित हुए।
नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि वार्ड क्रमांक 23 एवं 24 में लगभग 41 लाख की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कराया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी तथा जल निकासी भी सुगम हो सकेगी