गुना / जिले के बमौरी इलाके में ग्वाल टोरिया बांध निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि उनकी सहमति के बिना उनकी जमीन पर निर्माण कार्य के लिए जेसीबी चलाए गए, जिससे क्षेत्र में भारी नाराजगी फैली हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले ही इस परियोजना के लिए अपनी सहमति नहीं दी थी। बावजूद इसके, प्रशासन ने उनकी जमीन पर कार्य शुरू कर दिया। यह स्थिति न केवल उनके अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि उनकी आजीविका पर भी बड़ा खतरा बन गई है।
किसानों ने निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि बिना उचित बातचीत और मुआवजे के यह परियोजना आगे नहीं बढ़नी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए और जबरन जमीन अधिग्रहण जैसे कदम न उठाए जाएं। वहीं, प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। यह मामला अब जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।