‘’अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करो, इसमें असीमित संभवना हैं’’ – डॉ चतुर्वेदी
आज शासकीय पी.जी. महाविद्यालय गुना में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित उद्यमिता विकास केन्द्र गुना द्वारा संचालित एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सतीश चतुर्वेदी सेवानिवृत प्राध्यापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे अभिभावक हमारा पालन तो कर सकते हैं लेकिन कार्य के प्रति रूचि पैदा नहीं कर सकते हैं। यह हमें स्वयं करना पड़ता हैं। आप अपनी रूचि और क्षमता अनुसार उद्यमिता के प्रति जागरूकता पैदा करें। जो रूचि हैं उसे अपना शौक बना लीजिए, हमेशा सीखने के लिए हमारी कलम और कागज़ हमेशा खुले रखो, चलना शुरू करो, आगे बढ़ो, और कुछ बनकर लौटो, लोग आपका स्वागत करने के लिए आतुर रहेंगे, इसलिए अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करो, इसमें असीमित संभावना हैं। जो सोचा हैं वही करो, सपने भी देखो तो उसी का देखो, समस्याओं से घबराओं नहीं, उनका सामना करो।
इसके बाद जिला रोजगार अधिकारी श्री बीएस मीना ने प्रतिभागियों को उद्यमिता का आगामी समय में महत्व और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि रोजगार पाने के लिए अपनी रूचि और क्षमता अनुसार कौशल विकसित करें। रोजगार प्राप्त करने में कौशल विकास का बहुत बढा़ योगदान रहता हैं। रिटा. मुख्य प्रबंधक एसबीआई बैंक से श्री राजेंद्र कुमार जैन द्वारा बैंक प्रकिया और बैंक द्वारा प्रकरण कैसे सबमिट करें, इसकी जानकारी दी गयी।
श्री आर के जैन प्रबंधक उद्योग केंद्र गुना द्वारा गुना क्षेत्र में कौन से उद्योग लगाए जा सकते हैं, साथ में शासन द्वारा कौन सी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है इसकी जानकारी दी गई। श्री रनीश जैन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार श्री आशीष टांटिया प्राचार्य सीएम राइज द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक सेडमैप श्री उमेश पाठक द्वारा परियोजना परिपत्र आदि कैसे बनाए जाएं, उसकी संपूर्ण जानकारी कार्यक्रम में उपलब्ध कराई गई। खाद्य प्रसंस्करण पर योजनाओं की जानकारी दी और अंत में सभी जिला अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा दिए गए उद्बोधन से सभी नव उद्यमियों को लाभ पहुंचेगा।