शिविर में 16 दिव्यांगजन एवं 28 वरिष्ठजन हुए चिन्हित
गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रविवार को दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गुना में खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गयाl भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत इन शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायता उपकरण प्रदान किए जाते हैl
आयोजित शिविर में 82 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन उपस्थित हुएl जिसमें भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत 16 दिव्यांगजनों को 4 मोट्रेट ट्रायसाईकल, 2 व्हीलचेयर, 2 श्रवण यंत्र, 2 ट्रायसाईकल, 8 बैशाखी, 2 छड़ी एवं ‘राष्ट्रीय वयोश्री’ योजनान्तर्गत 28 वरिष्ठजनों को 14 व्हीलचेयर, 24 श्रवण यंत्र एवं 26 वाकिंग स्टिक प्रदान हेतु चिन्हांकन किया गया l
इस दौरान अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशाल सिंह,जनपद पंचायत सीईओ गौरव खरे, स्वाति गोयल,ऑडियोलॉजिस्ट प्रिनेस मिश्रा, अभय सिंह चौहान, रामवीर रघुवंशी, रवि वर्मा, दीप्ति बिंदल, नितेश शर्मा, महेश चौरसिया एवं आकाश जैन उपस्थित है l