![IMG_0884](http://anantnews.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_0884-1024x719.jpeg)
गुना l विजयपुर थाना पुलिस ने 17 दिसंबर को हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट की घटना का महज छह घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे गए ट्रैक्टर और ट्रॉली कीमती 10 लाख रुपये बरामद कर ली।
SP नें बताया कि फरियादी ऊधम सिंह, जो अपने बेटे दीपक और भतीजे अमर सिंह के साथ कुम्भराज मंडी से मक्का की फसल बेचकर महिन्द्रा 585 ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहे थे, तब रास्ते में ग्राम डोंगर-भमावद के बीच एक मारूति 800 कार ने उनके ट्रैक्टर के आगे कट मारा। ट्रैक्टर अनबैलेंस हो गया और दीपक ने उसे रोका। तभी कार में सवार तीन बदमाशों ने लोहे की रॉड और टामी से तीनों को पीटते हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को लूट लिया।
इसके बाद फरियादी ने विजयपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने इस लूट की घटना को गंभीरता से लिया और विजयपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस ने रात्रि में ही आरोपियों की तलाश शुरू की और तीनों आरोपी रवि पुत्र श्रीकृष्ण मीना निवासी कुंभराज, भारत पुत्र मोतीलाल मीना निवासी ग्राम देहरी थाना कुंभराज एवं जितेन्द्र पुत्र मुन्नीबाई कलावत निवासी ग्राम भमावद थाना कुंभराज को राउण्डअप कर पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा लूट की उपरोक्त घटना करना स्वीकार किया एवं जिनकी निशादेही पर लूटा गया ट्रेक्टर मय ट्रॉली कुल कीमती 10 लाख रूपये को पुलिस द्वारा ग्राम देहरी-भमावद के जंगल से बरामद कर लिया गया एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मारूति 800 कार एवं अन्य आलाजरर टामी, लोहे की रॉड को प्रकरण में जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
विजयपुर थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, सउनि शशेन्द्र सिंह रघुवंशी, सउनि हरिचरण मीना, प्रधान आरक्षक चिरोंजीलाल रसोनिया, आरक्षक चन्द्रभान सिंह जाटव, आरक्षक अनिल धाकड़, आरक्षक जगदीप सिंह तोमर, आरक्षक अशोक कुशवाह, आरक्षक चालक रामबीर रजक व महिला आरक्षक सपना रघुवंशी एवं भमावद चौकी प्रभारी सउनि देवनारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक जसवंत बुनकर व आरक्षक विनय घई की सराहनीय भूमिका रही है ।