गुना / आरोन।प्रयागराज में जनवरी, 2025 में होने वाले महाकुंभ के दौरान पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण को कम करने की दृष्टि से अनेक संगठन कार्यरत हैं. इनमें प्रमुख पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से हरित कुंभ का लक्ष्य लेकर ‘एक थैला, एक थाली अभियान’ चलाया जा रहा है. महाकुंभ में पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. इसके अंतर्गत कार्यकर्ता थैला और थाली एकत्रित कर रहे हैं, जिनका उपयोग कुंभ मेले में होगा
इसी क्रम में आरोन क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज ने समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद दुबे की अध्यक्षता में अभियान के संयोजक रघुराज सिंह रघुवंशी,सहसंयोजक धर्मेंद्र रघुवंशी खंड- संघ चालक राकेश रघुवंशी के साथ अन्य संगठनों को आमंत्रित कर सौ थैला और सौ थाली शुभकामनाओं सहित भेंटकर इस अभियान को गति प्रदान की गई।