गुना । ओझा समाज मित्र मंडल सेवा समिति गुना की जिला बैठक होटल साईं पैलेस के पीछे कैलाश इलेक्ट्रिक शॉप पर गुरुवार को संपन्न हुई । जिसमें 10 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती महोत्सव एवं चल समारोह बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया ।
जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ओझा द्वारा समाज को एकजुट करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । जिसमें उपस्थित सभी की सहमति हुई । जिला सचिव एडवोकेट विष्णु ओझा द्वारा नगर अध्यक्ष पहलवान सिंह ओझा को नियुक्त किया गया । एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर कई प्रस्ताव रखे गए एवं सभी की सहमति से पूर्ण करने का निर्णय भी लिया
बैठक में भगवान लाल ओझा,राजकुमार जी ओझा ओमप्रकाश ओझा,राजू ओझा पार्षद,कैलाश नारायण ओझा,संतरेश ओझा, महेश ओझा, अरविंद ओझा, दीपक गौड़, विनोद ओझा, दिलीप ओझा समाज के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।