गुना। परशुराम फाउंडेशन और सेठ एंड संस के संयुक्त तत्वावधान में लायंस आई हॉस्पिटल गुना में स्व. श्री पुरुषोत्तम दास जी सेठ की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र विनीत सेठ एवं सिद्धांत सेठ व खुशबू सेठ सहित परिवार जनों के सौजन्य से एक विशाल सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप, नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन और वस्त्र वितरण जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, और 75 लोगों का निशुल्क हेल्थ चेकअप हुआ। साथ ही 204 मरीजों ने नेत्र परीक्षण करवाया जिसमें से 65 लोगो का चयन निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुना पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को हॉस्पिटल की उपलब्धियों और सेवाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आरएसएस जिला संघ चालक गिरिराज अग्रवाल, सेवा भारती अध्यक्ष रामवीर सिंह रघुवंशी, व्यापार एंड उद्योग महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,वैश्य महासम्मेलन जिला महामंत्री विकास जैन नखराली, सेवा भारती सचिव अखिलेश विजयवर्गीय, अमित गोयल, यातायात टी आई अजय कुशवाह, लायंस अध्यक्ष विनय शास्त्री, अध्यक्ष, सचिव रवि मंगल,रीजनल चेयरमैन शैलेन्द्र पाटई, विनीत सेठ रोटरी अध्यक्ष जितेंद्र खुराना, प्रभात गोंडल, निकलंक जैन, संजय जैन, केके निखरा, आशीष सक्सेना, तरुण वाधवा राजेश गुप्ता,एस.के. सक्सेना,ओपी लाहोटी,श्रवण एबट,मनोज बिंदल सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
लायंस आई हॉस्पिटल एवं परशुराम फाउंडेशन का कार्य सराहनीय : संजीव सिन्हा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने कहा कि लायंस आई हॉस्पिटल एवं परशुराम फाउंडेशन का सेवा कार्य सराहनीय है । इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ है । जहां सैकड़ों जरूरतमंद लोग स्वास्थ्य से लाभान्वित हो रहे है । परशुराम फाउंडेशन और सेठ एंड संस का यह प्रयास सराहनीय है जिन्होंने अपने पूर्वजों की याद में यह कार्यक्रम किया और भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध रहे।
कार्यक्रम में लायंस नेत्र चिकित्सालय में अब तक किए गए निशुल्क ऑपरेशनों और सर्जरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र खुराना ने किया एवं अंत में आभार सचिव रवि मंगल द्वारा व्यक्त किया गया।