गुना /मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर सोमबार को मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस ” के उपलक्ष्य में गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना शहर के अम्बेडकर चौराहे पर दोपहर 15:00 बजे से गुना पुलिस बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की धुनों पर शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गईं ।
कार्यक्रम के दौरान गुना पुलिस बैंड की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना भर दी ।पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है । “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के माध्यम से शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल की गई है, जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को राष्ट्रप्रेम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में गुना कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह एवं आमजन के साथ-साथ जिले के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल हुए ।