प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव होंगे अधिवेशन में सम्मलित
गुना / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मध्यभारत प्रांत का 57 वा प्रांत अधिवेशन स्थापना काल के बाद पहली बार दिनांक 19, 20, 21 दिसंबर 2024 को तात्या टोपे की भूमि गुना में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें प्रांत के सभी जिलों के भिन्न-भिन्न महाविद्यालयों से लगभग 1000 से अधिक छात्र छात्रायें एवं प्राध्यापक सम्मिलित होंगे।
आपको बता दें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक व सामाजिक छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद वर्षभर छात्रों कि बीच रहकर छात्रों की समस्याओं का ही नहीं अपितु समाधान व अपने अन्य प्रकल्पों के माध्यम से समाजहित का कार्य निरंतर कर रही हैं।
ABVP के तीन दिवसीय अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान जी एवं मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव करेंगे। अधिवेशन में मध्यप्रदेश के वर्तमान परिदृश्य व शैक्षणिक जगत की बेहतरी के लिए प्रस्ताव पारित होंगे। पुण्य श्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई की जीवनी ओर विद्यार्थी परिषद की साल भर की गतिविधियों पर भी अधिवेशन स्थल पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
अधिवेशन स्थल से छात्रों द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शास्त्री पार्क तक जाएगी। यह शोभा यात्रा जो लग भग ३ किमी लंबी है इसका स्वागत विभिन्न स्थानों पर शहर की सज्जन शक्ति द्वारा किया जाएगा जिसके समापन पर एक खुला अधिवेशन भी आयोजित किया गया है। विशेष भाषण सत्रों के माध्यम से अभाविप एक प्रासंगिक यात्रा एवं वैचारिक विमर्श विषय पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।