गुना पुलिस अधीक्षक नें हरी झण्डी दिखाकर रथ किया रवाना
गुना / SP संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं ASP मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपने यातायात बल के साथ शहर में यातायात व्यवस्था सरल व सुहढ़ बनाये रखने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता हेतु ” सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा थीम पर यातायात जागरूकता रथ रवाना किया गया जिसे गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ शुक्रवार 13 तारीख से तीन दिन तक गुना, केंट एवं बजरंगगढ़ क्षेत्र में भ्रमण करेगा, जिसमें लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों जैसे बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नहीं चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सबारी नहीं बैठने, गलत साईड पर वाहन नहीं चलाने, नो पार्किंग पर वाहन खड़े नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने,
सडक पर तेज गति व लहराकर वाहन नहीं चलाने, ऑटो चालकों द्वारा अपने बगल में सबारी नहीं बैठाये जाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग नहीं किये जाने, चौराहों पर ट्राफिक सिग्नल का पालन करने, शहर में नो एंट्री के समय प्रतिबंधित व भारी वाहनों का प्रवेश नहीं किये जाने, स्कूल वाहनों के संचालन हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय से जारी गाइडलाईन का पालन करने आदि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है।