भारतीय जनता पार्टी आगामी मिशन 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए बूथ कनेक्ट युवा चौपाल कार्यक्रम के तहत नव मतदाताओं को जागृत करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में युवा चौपाल यूथ कनेक्ट जिला कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं की ताकत को बढ़ाने के लिए 25 फरवरी से 5 मार्च तक जिले के सभी 19 मंडलों के 1092 मतदान केंद्रों पर बूथ युवा कनेक्ट युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जिले में 25 हजार युवाओं को बूथ केंद्रों पर युवा चौपाल के माध्यम से जोड़ेगा। बीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपने 10 वर्ष पूरे कर रही है।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश के युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए युवा चौपाल यूथ कनेक्ट कार्यक्रम कर नव मतदाताओं को जोड़ने जा रही है।
इस मौके पर कार्यशाला में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कविंद्र सिंह चौहान, जिला महामंत्री रवि गुर्जर एवं विक्की छारी, कार्यक्रम संयोजक रामनिवास मीणा, अरविंद धाकरे, अन्नू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आयुष जैन सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं युवा चौपाल कार्यक्रम के संयोजक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।