गुना / शहर में सूने घरों को बदमाशों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन पुलिस ज्यादातर मामले में सिर्फ आवेदन लेकर खामोश बैठी हुई है। इसी बीच शहर कोतवाली अंतर्गत ईदगाह बाड़ी क्षेत्र में एक बार फिर सूने घर में बदमाशों ने सेंध लगाई और नगदी-जेवर सहित गैस सिलेंडर व राशन लेकर चंपत हो गए हैं।
मिली जानकारी अनुसार मकान मालिक और पेशे से हम्माल गजानंद कुशवाह के घर पर ताला लगा देखकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गजानंद रविवार सुबह 9 बजे अपने काम पर चले गए थे। उनके बच्चे और पत्नी पिपरौदा स्थित मायके में थीं। इसी दौरान बदमाशों ने रविवार-सोमवार रात सूना घर देखकर सेंधमारी कर दी। हम्माल गजानंद कुशवाह के मुताबिक उनके घर की अलमारी में 18 हजार नगद और करीब सवा लाख रुपए के जेवर रखे थे जो चोरी हो चुके हैं। इसके अलावा रसोई से गैस सिलेंडर और राशन भी बदमाश समेटकर ले गए। वारदात के बाद गजानंद कुशवाह ने खुलासा किया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के घर 15 दिन पहले चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने फरियादी से सिर्फ आवेदन लेकर चलता कर दिया है। जबकि एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।