गुना / जिला आपूर्ति अधिकारी गुना का प्रभार डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री को दिया गया है। क्योंकि तुलेश्वर कुर्रे प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी के 9 दिसबर से 03 जनवरी तक भारतीय अनाज संचयन प्रबंधन अनुसंस्थान हापुड में खाद्यान्नों के भंडारण और निरीक्षण की वैज्ञानिक पद्धति के संबंध में दीर्घकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने चले गए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला आपूर्ति अधिकारी गुना का प्रभार आगामी आदेश तक मंजुषा खत्री (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर गुना को सौंपने के आदेश जारी किए हैं।