गुना। शहर के सकतपुर रोड बूढ़े बालाजी क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मंगलवार तडक़े 3-4 बजे के बीच की है। इदस दौरान एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने घर का ताला तोडक़र घुसे और घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को गोली मारने की धमकी देकर लूट की। इस दौरान महिला के बेटे ने बदमाशों का पीछा किया तो उस पर फायर कर दिया। जिसके छर्रे दुकान की शटर में लगे। इस दौरान बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र, चैन, कानों की झुमकी सहित घर में रखे नगदी एवं एलईडी टीवी ले गए।
आपको बता दें डकैती की घटना रिटायर यूको बैंक हेड कैशियर पारसिंह कुशवाह के घर पर हुई। यहां पूरा परिवार शादी में गया था। इस दौरान रात 3 बजे के करीब महिला और उसका बेटा घर पहुंचा। यहां महिला घर में रूक गई, जबकि बेटा घर के बाहर का ताला लगाकर अन्य परिजनों को लेने चला गया। महिला घर के बरामदे में लेटी ही थी कि एक दर्जन के करीब बदमाश धड़धड़ाते हुए गेट का ताला तोडक़र घर में घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने परिवार की बुजुर्ग महिला मुन्नी बाई को बंधक बनाते हुए उनके गले से दो मंगलसूत्र और कानों के झुमके लूट लिए। इसके अलावा घर के कमरों में घुसकर अलमारी आदि तोडक़र जेवरात, नगदी, एलईडी टीवी और अन्य कीमती सामान ले गए। कुछ देर बाद बेटा लौटा और उसने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। जिसमें कई छर्रे दुकान की शटर में लगे। लेकिन गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी और शटर पर जाकर छर्रे लगे। डकैतों की संख्या अधिक होने और उनके हथियारों के डर से परिवार पूरी तरह असहाय हो गया।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। इलाके के निवासियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यह घटना न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।