गुना/ जिले के कैंट थानांतर्गत प्रोग्राम में किराये पर डीजे सिस्टम लगवाकर उसे गायब कर अमानत में खयानत करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं गायब हुए डीजे सिस्टम को बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 नवम्बर को आवेदक जगदीश जकोदिया निवासी बायपास रोड भुल्लनपुरा गुना द्वारा केंट थाने पर एक आवेदन पत्र पेश किया था कि 16 नवम्बर को उसके पास तीन लडक़े आए। जिन्होंने अपने नाम राहुल, अभिषेक एवं रोहित निवासी ग्राम गणेशपुरा के बताए। जो उससे बोले की टेकरी मंदिर के नीचे धर्मशाला में उनका प्रोग्राम है, जिसमें उन्हें डी.जे सिस्टम लगवाना है। जिस पर उसने अपने ऑपरेटर सूरज जाटव को सिस्टम लगाने के लिये भेजा था। टेकरी पर उन लडक़ों की बताई जगह पर उसका ऑपरेटर सूरज जाटव चार डीजे सउण्ड, एक एम्पलीफायर मशीन और दो पैरा लाईट लगाकर वापस आ गया था। दो घंटे बाद ऑपरेटर सूरज जाटव सिस्टम बापस लेने के लिये टेकरी पहुंचा तो वहां पर उसे न तो वह तीनों लडक़े मिले और न ही उसका डी.जे सिस्टम मिला। तब उसने उन लडक़ों द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क किया तो वह बंद आया इसके बाद उनके बताये गांव में भी उन्हें तलाश किया तो उन नामों के कोई भी लडक़े उस गांव में रहना नहीं पाये गये ।
केंट थाना पुलिस द्वारा आवेदक जगदीश जकोदिया के आवदेन पत्र पर जांच शुरू की गई, जांच के दौरान घटना स्थल व आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक करने पर उक्त डी.जे. सिस्टम एक पिकअप वाहन में लोड कर ले जाते पाया गया। जिससे पिकअप मालिक एवं उसके चालक को तलब किया गया। चालक ने बताया कि उस दिन तीन लडक़ों के कहने पर 1700 रूपये भाड़े पर वह डी.जे. सिस्टम बदरबास छोडऩे गया था और जिन्होंने बदरबास में रोड़ पर डी.जे. सिस्टम उतारा और भाड़े के पैसे दिये बिना ही जो उसे चकमा देकर चले गये थे। पुलिस द्वारा उन लडक़ों द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर के आधार पर उनकी पहचान प्रमोद पुत्र फूल सिंह लोधा, सौरभ पुत्र जसवंत लोधी निवासीगण ग्राम टोरिया थाना इंदार जिला शिवपुरी एवं बलबीर पुत्र फूल सिंह आदिवासी निवासी ग्राम इमलौदा थाना इंदार जिला शिवपुरी के रूप में की जाकर जिनके विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 1144/24 धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। जिन्हें गत् दिवस को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा 16 नवम्बर को गुना में डी.जे. वाले को अपने गलत नाम पते बताकर टेकरी पर किराये से डी.जे. लगवाया था और रूपये कमाने के लालच में उसे किराये पर एक पिकअप गाड़ी से बदरवास ले गये थे। केंट थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही से चार डी.जे. सउण्ड, एक एम्पलीफायर मशीन व दो पैरा लाईट बरामद कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक विपिन ओझा, प्रधान आरक्षक मनीष शर्मा, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, सीसीटीव्ही कंट्रोल से आरक्षक ओमचरण कुशवाह, आरक्षक राजेश जाटव एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है ।