पत्रकार साथियों के हितों के लिए स्थानीय स्तर पर आज सभी साथियों के द्वारा तय दिनांक 17फरवरी को दोपहर 12बजे स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार संघर्ष समिति संगठन की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में उपस्थित सभी साथियों की पूर्ण सहमति से इस संगठन का नाम पत्रकार संघर्ष समिति किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया ।
पिछली बैठक में तय किये गये एजेंडे के अनुसार आज संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया , सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार कमल जी काक को अध्यक्ष, योगेन्द्र शर्मा जी को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेन्द्र जी पाठक को महासचिव, राजेश जी माथुर व पंकज जी शर्मा को उपाध्यक्ष, अतुल जी शर्मा व यशवंत जी यादव को सचिव ,किशनजी कश्यप व गोलू जी सेन को सहसचिव,शाका नामदेव (मोहन)व बलवीर योगी जी को संयुक्त सचिव,जाहिद खान को कोषाध्यक्ष और सौरभ जैन को कार्यालय प्रभारी का दायित्व प्रदान किया गया इसके साथ ही कार्यकारणी में, विशेष आमंत्रित सदस्य मंडल व 05सदस्यों की मार्गदर्शक समिति भी बनाई गई विशेष आमंत्रित सदस्य मंडल में प्रशांत जी शर्मा व मार्गदर्शक समिति में वरिष्ठ पत्रकार साथी राजकुमार सिंह कुशवाह को सदस्य नियुक्त किया गया शेष 04-04पद रिक्त रखें गये है । कार्यकारणी गठन के पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष कमल काक के निर्देशन व सभी साथियों की सहमति से अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई ।इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी साथियों को संगठन के प्रति समर्पण, एकता व पत्रकारों के हितों के लिये एकजुट रहने व प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गई ।