जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत व सोशल मीडिया पर जारी खबर को कलेक्टर ने लिया संज्ञान..
गुना /मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान आवेदक अमरसिंह पिता छुट्टीलाल केवट निवासी ब्रसंगपुरा तहसील राघौगढ़ द्वारा जनसुनवाई में आवदेन पेश कर ग्राम ब्रसंगपुरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 52/1/32 रकबा 2.00 हैक्टेयर पर अन्य व्यक्ति का कब्जा होने की शिकायत की गई थी।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत एवं सोशल मीडिया पर जारी खबर को कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेकर SDM राघौगढ़ को जाँच के निर्देश दिए गये
इस सम्बन्ध में एसडीएम राघौगढ़ ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया कि आवेदक द्वारा पूर्व में न्यायालय नायब तहसीलदार राघौगढ़ के प्रकरण क्रमांक 45/अ 12/2022-23, प्र क्रमांक 92/अ 12/2022-23 तथा 73/अ 12/2023-24 के माध्यम से पूर्व में सीमांकन करवाया गया परन्तु आवेदक सीमांकन कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। अनावेदकगण बाबूलाल पिता बावरलाल, पर्वतसिंह पिता नारायणसिंह आदि आवेदक के मेड़िया कृषक हैं। आवेदक को संदेह है मेड़िया कृषकों के द्वारा इनकी भूमि पर कब्ज़ा किया गया है, परंतु उपरोक्त प्रकरणों की रिपोर्ट अवलोकन करने पर पाया गया कि आवेदक अपनी भूमि के संपूर्ण रकबे पर काबिज़ है। किसी के द्वारा अतिक्रमण नहीं किया गया है। प्रकरण क्रमांक 92/अ 12/2022-23 के माध्यम से आवेदक की भूमि ETS मशीन से भी नापी जा चुकी है। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता को समक्ष में बुलाकर अवगत भी करा दिया गया हैं।