गुना / कलेक्टर डॉ. श्री सतेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला गुना के स्व सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूह को विभिन्न बैंकों द्वारा सीसीएल उपलब्ध कराने हेतु केम्प आयोजित किये जा रहे है। सीसीएल की राशि से स्व सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न आजीविका गतिविधियां संचालित कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही है।
जिला गुना की जिला परियोजना प्रबंधक सोनू सुशीला यादव द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में सशक्त महिला सशक्त मध्यप्रदेश की अवधारणा को साकार करते हुए मंगलवार को पंचायत भवन जामनेर में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से विकासखण्ड राघौगढ़ के मक्सूदनगढ़, जामनेर, उकावद शाखाओं द्वारा स्व सहायता समूहों हेतु सीसीएल ऋण वितरण केम्प का आयोजन किया गया। उक्त केम्प में 56 स्व सहायता समूहों को 224 लाख रूपये का सीसीएल ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया।
सीसीएल ऋण वितरण के अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका मिशन से जुड़ने के पश्चात अपने जीवन में आए सामाजिक व आर्थिक बदलाव की कहानी मुख्य अतिथियों के समक्ष साझा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा जामनेर शाखा प्रबंधक श्री लोकेश मालवीय द्वारा स्व सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी एवं भविष्य में प्रशासन एवं बैंक द्वारा समूहो की आवश्यकता अनुसार सहायता करने का आश्वासन दिया गया।
इस ऋण राशि के सहयोग से जहां एक ओर महिलाओं को निरंतर सम्मानजनक एवं स्थायी रोजगार उपलब्ध होगा वहीं दूसरी ओर आमदनी से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर होगी एवं उनके जीवन स्तर में काफी बदलाव आयेगा।
सेवाराम कुशवाह जिला प्रबंधक माइक्रो फाइनेंस, विकास भारद्वाज, ब्लॉक प्रबंधक माखन सिंह कुशवाह, सहायक ब्लॉक प्रबंधक सतीश कुमार मीना, ऋतुराज चौरसिया सहायक ब्लॉक प्रबंधक, राजेश सिंगोरिया सहायक ब्लॉक प्रबंधक एवं बैंक सखी वर्षा कुशवाह, श्रीमती उषा कुशवाह, मा उर्मिला मीना, श्रीमती कल्पना नाथ, श्रीमती अनिता चंदेल, श्रीमती आशा जटिया एवं नारीशक्ति सीएलएफ सचिव श्रीमती कुटी यादव एवं स्वयं सहायता समूहों के 66 सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री सेवाराम कुशवाह जिला प्रबंधक माइक्रो फाइनेंस मप्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।