गुना। बांग्लादेश में हिंदू समाज एवं संत समाज पर इस्लामिक चरम पंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध देश भर के समस्त हिंदू समाज में रोष व्याप्त है ।
जिसको लेकर जिला गुना के सकल हिन्दू समाज द्वारा मंगलवार दिनांक 3 दिसंबर 2024, को हिंदू समाज का विरोध प्रदर्शन एवं मोन जलूस रैली निकाली जाएगी। जिसका आरंभ दोपहर 1 बजे हनुमान चौराहा गुना से किया जाएगा।
जिसको लेकर रविवार को सकल हिंदू समाज गुना द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
उक्त पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर के महंत श्री सियाराम दास जी महाराज, दिनेश श्रीवास्तव, गायत्री परिवार से ऊषा शर्मा, एम पी शर्मा, पी एस चौहान मंचासीन रहे।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महंत सियाराम दास जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हमले अत्यधिक होने लगे है । बांग्लादेश में हिंदू घरों और जमीनों को साजिश के तहत छीनने और जबरन देश छुड़वाने की कोशिशें हो रही है । यही कारण है कि 1947 में हिंदुओं की तादात 30% थी अब घटकर 8%ही रह गई है मानवाधिकार कार्यक्रताओं का कहना है कि बांग्लादेश की पिछली सरकारें धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हमलों के खिलाफ कार्यवाही में नाकाम रही है इससे देश भर के समस्त हिंदू समाज आहत हुआ है ।
सियाराम दास जी महाराज ने कहा कि इसके विरोध में आज और 2 दिसंबर को जिले भर के हिंदू धर्मस्थलों, मंदिरों में भजन कीर्तन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है ।
मंगलवार को दोपहर 1 बजे हनुमान चौराहा गुना से जिले भर के संपूर्ण हिन्दू समाज जिले के गांव गांव से एकत्रित होकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाई बहनों एवं साधु संतों के ऊपर किए जा रहे मारपीट, बलात्कार, घर जलाने, इस्कॉन मंदिर के प्रमुख श्री चिन्मय दास प्रभु सहित अन्य साधु संतों को अकारण जेल में डालने एवं इस्कॉन अनुयायियों के विरुद्ध हिंसा एवं आगजनी इस्कॉन के बैंक खाते सीज करने के विरुद्ध में मौन जलूस एवं आक्रोश रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जा रही। रेली का समापन शास्त्री पार्क लक्ष्मीगंज गुना में किया जाएगा। जिसको लेकर सकल हिन्दू समाज एवं संत समाज से आग्रह करते है कि इस रैली में सम्मिलित होकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाई बहनों की रक्षा के लिए आगे आकर अपनी आवाज को बुलंद कर विश्व पटल पर पहुंचाएं।
पत्रकार वार्ता के माध्यम से सियाराम दास जी महाराज ने कहा कि सकल हिंदू समाज भारत सरकार एवं वैश्विक समाज से आग्रह करते हे कि बांग्लादेश में निर्दोष हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार अविलंब बंद हो। भारत सरकार बांग्लादेश के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह कर संत चिन्मय दास एवं अन्य संतों को शीघ्र जेल से रिहा कर उन पर लगाएं गए देश द्रोह का मुकदमा वापस ले। अन्यथा सकल हिन्दू समाज तीव्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।