गुना / जिले की आरोन थाना पुलिस द्वारा विद्युत तार चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे दो क्विंटल तार बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि 23-24 जून 24 की मध्यरात्रि में आरोन थानांतर्गत ग्राम खामखेड़ा के आसपास से लगभग 97 विधुत खंबों से किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तार चोरी की रिपोर्ट पर आरोन थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 533/24 धारा 379, 427 भादवि के तहत पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार 5-6 नवम्बर 2024 की मध्यरात्रि में भी आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम वृंदावन के पास से 11 खंबों से विद्युत तार चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर आरोन थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 652/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विद्युत तार चोरी के उपरोक्त दोंनो ही प्रकरणों में चोरी हुये विद्युत तार की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपियों का पता लगाये जाने हेतु आरोन थाना प्रभारी द्वारा थाने से पुलिस की एक टीम गठित की गई।
टीम द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु अपना मुखबिर जाल विछाकर उनकी निरंतर तलाश व पतासाजी की गयी । जिसके परिणाम स्वरूप एक संदेही सुरेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह उर्फ पप्पू धाकड़ उम्र 24 साल निवासी ग्राम नैनवास खुर्द थाना आनंदपुर जिला विदिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य चार और साथियों के साथ मिलकर तार चोरी की उपरोक्त दोनों ही घटनाएं करना स्वीकार किया एवं चोरी किये गये विद्युत तार में से उसके हिस्से में क्रमशः 90 किलो एवं 01 क्विटल 10 किलो तार आना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ के कब्जे से उसके हिस्से में आये 02 क्विंटल विद्युत तार कीमती 55,000/-रूपये का बरामद कर लिया गया है । साथ ही आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ द्वारा उक्त चोरियों में संलिप्त 04 अन्य आरोपियों के संबंध में बताया गया है, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है । आरोपियों द्वारा उक्त अपराधो में विद्युत तार चोरी करने में प्रयुक्त किये गये एक पिकअप वाहन की बरामदगी के भी पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं ।
आरोन थाना पुलिस उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा,सउनि जयदेव सिंह यादव, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक दिग्लेश धाकड़,प्रधान आरक्षक रविन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राममोहन दुवे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाल,आरक्षक अभिषेक शर्मा, आरक्षक सोनू जाट,आरक्षक नीतेश पटेल, आरक्षक शिवराज रघुवंशी, आरक्षक गौरव शर्मा, आरक्षक प्रकाश डोडियार एवं आरोन थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।