गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा शनिवार को देर शाम प्रस्तावित रिंग रोड के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें नेशनल हाईवे 46 से सोठी, हिलगना, विनायकखेडी एवं मालपुर का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग टीम एवं पीडब्लयूडी द्वारा संयुक्त रूप से किये गये ड्रोन सर्वे से चिह्नित की गयी भूमि का जायजा लिया। उपस्थित ईई पीडब्लयूडी को निर्देशित किया गया कि पूरे रिंग रोड की वास्तविक लंबाई, रोड पर आने वाली शासकीय, निजी एवं वन भूमि का सर्वे कर चिन्हित किया जावे।
भ्रमण के दौरान SDM गुना शिवानी पाण्डेय, तहसीलदार कमल सिंह मण्डेलिया, एसडीओ महेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री बीके माथुर, सहित अन्य अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे ।