कार्य में लापरवाही करने के चलते 4 को नोटिस जारी करने एवं 1 की वेतन काटने के दिये निर्देश
गुना/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक द्वारा शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
जिला पंचायत CEO द्वारा पंचायत राज योजनान्तर्गत किये जाने वाले कार्यों में ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत आंगनबाड़ी के कार्यों को दिनांक 30 दिसंबर 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि अगर निर्धारित समय-सीमा में उक्त कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों का वेतन जारी न किया जावे। सीईओ द्वारा जनपद पंचायत राघौगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत जामनेर में 15वां वित्त अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2022-23 के 03 कार्यों में एवं जनपद पंचायत चांचौड़ा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मृगवास में 15वां वित्त अन्तर्गत 2022-23 के 01 कार्य की राशि जारी होने के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने के कारण संबंधितों दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने एवं पंचायत सचिवों को निलंबित कराने के निर्देश दिये गये।
सीईओ द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, टी.व्ही., नेट कनेक्टीविटी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु सभी सीईओ जनपदों को निर्देशित किया गया।
सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत पोर्टल पर ग्रामों की मैपिंग का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जावे। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन आवासों में तृतीय की राशि जारी किये हुए 30 दिवस से अधिक का समय हो गया है, उन्हें 15 दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन आवासों में प्रथम किश्त जारी किये हुए 300 दिवस से अधिक का समय व्यतीत हो गया है और हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि जारी नहीं की गई है, ऐसे प्रकरणों में संबंधित दोषी अधिकारी/कर्मचारियों की माह नवम्बर 2024 की वेतन जारी न की जावे। सीईओ द्वारा जनपद पंचायत चांचौड़ा की ग्राम पंचायत आमासेर के कार्यों में लापरवाही करने के कारण संबंधित सचिव को निलंबित करने एवं ग्राम रोजगार सहायक को कार्य से विरक्त करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने जनपद पंचायत चांचौड़ा की ग्राम पंचायत खटकिया के पीसीओ को बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। सीईओ द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए समस्त सीईओ जनपदों को निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक की समस्त लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से बंद कराएं। उन्होंने माह नवम्बर 2024 की शिकायतों में जबाव दर्ज कराते हुए उन्हें बंद कराने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, समस्त प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत समस्त के सीईओ, सहायक यंत्री, एपीओ, सहायक लेखाधिरी, एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।