गुना / भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशानुसार जिला आयुष कार्यालय गुना के तत्वाधान में आज आयुष ग्राम एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) मावन में निःशुल्क आयुष चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. जीके धाकड़ ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चले शिविर में 108 रोगियों ने आयुर्वैदिक एवं 51 रोगियों ने होम्योपैथिक इस प्रकार कुल 159 रोगियों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। शिविर में जनसामान्य को औषधीय पौधों के उपयोग की जानकारी पेम्पलेट वितरण कर दी गई तथा औषधीय पौधे प्रदान किये गये। शिविर में आये लाभार्थियों को योगाभ्यास के बारे मे भी जानकारी दी गयी व योग प्रशिक्षिक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास कराया गया। शिविर मे आये ग्रामीणों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
शिविर में मुख्यतः प्रतिश्याय,चर्म रोग, श्वास, मधुमेह, स्त्रीरोग, उदररोग, वातरोग,कास, उच्चरक्तचाप, रक्ताल्पता,शिरःशूल, बालरोग की चिकित्सा के साथ साथ रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आर्सेनिक एल्ब एवं डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिये एपिटोरियम पर्फ व मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया गया एवं घर बैठे चिकित्सा परामर्श हेतु आयुष क्यौर एप डाउनलोड कराया गया।
शिविर मे आयुष ग्राम प्रभारी, डॉ.कुलदीप गनावे, डॉ.विजय कुमार वर्मा डॉ.आकांक्षा गुप्ता, डॉ.ज्योति रघुवंशी ,रघुवीर जाटव, ममता कुशवाह, उमा देवी, श्री संदीप रघुवंशी उपस्थित रहे ।