प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने ट्वीट कर दी बधाई
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने वर्चुअली बैठक कर कार्यकर्ताओं का जताया आभार
गुना। भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के तहत गुना जिले का 100% बूथ समिति के गठन का कार्य सम्पूर्ण किए जाने पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने ट्वीट कर गुना जिले को बधाई दी। श्री शर्मा ने अपने ट्विट पर लिखा कि गुना जिले के इस कार्य मे जुटे गुना भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत गुना जिले के सभी 19 मंडलों में संगठनात्मक चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के निर्वाचन अधिकारी विनोद गोटिया के निर्देशन में गुना जिले के सभी 1103 बूथों पर निर्विवाद बूथ अध्यक्ष एवं बूथ पर 11 प्लस 1 की बूथ समितियों का निर्वाचन का कार्य 20 नवम्बर तक 100% बूथ समिति के गठन का कार्य सम्पूर्ण कर लिया गया और इस उपलब्धि पर गुना जिला मध्यप्रदेश में दूसरे स्थान पर आया। गुना जिले की इस उपलब्धि को लेकर जिले के निर्वाचन अधिकारी विनोद गोटिया, सह निर्वाचन सहयोगी योगेंद्र लुंबा, हरिसिंह यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने गुरुवार को वर्चुअली बैठक कर जिले के सभी देव दुर्लभ कार्यक्रताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार जताया।
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 की अभूतपूर्व सफलता के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में 14 से 20 नवम्बर के अंदर भाजपा जिला गुना की सभी बूथ समिति का नवीन गठन होना था। जिसमें गुना जिले के सभी 1103 बूथों पर निष्पक्षता एवं सामाजिक समीकरण एवं सामंजस्य के साथ बूथ समितियों का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन का कार्य संपूर्ण कर शत प्रतिशत बूथों का गठन कर लिया गया हे। जिसमें 11 पल्स 1 की बूथ समिति बनाई गई है । उक्त बूथ समिति में बूथ अध्यक्ष, बूथ मंत्री, बीएलए 2, लाभार्थी प्रमुख, मन की बात प्रमुख, व्हाट्सएप ग्रुप के प्रभारी सहित समिती में तीन महिलाओं को आवश्यक रूप से रखा गया है