गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा गुरुवार कों देर शाम शहर स्थित चिंताहरण मंदिर के पास निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया, जिसमें लगभग एक साइड के डामरीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा ठेकेदार को निर्देशित किया गया की सड़क निर्माण का कार्य जल्द एवं आमजन को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये। डिवाइडर पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गए।
निरीक्षण के दौरान चिंताहरण मंदिर के पास पेट्रोल पम्प के सामने अधूरा सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिये गए। भ्रमण के दौरान मारुति शोरूम के सामने गड्ढों को भरने के निर्देश दिये गए, साथ ही मारुति शोरूम के सामने जेसीबी से समतलीकरण कराने के निर्देश दिये गए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार जीएस बैरवा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बी.के. माथुर, एसडीओ महेश गुप्ता, सहायक यंत्री गौरव गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तेज सिंह यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।