गुना l जिले के कैंट थानांतर्गत राज कॉलोनी बजरंगगढ़ रोड पर सूने घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर भगवान की मूर्ति, जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी प्रकाश सिह राठौर पिता संतन सिह राठौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका एक मकान रायल व्यास के पीछे नानाखेड़ी में है। जिसमे उसका आना जाना रहता है, उस मकान में कोई रहता नहीं है। गत दिवस वह मकान पर गया था थोड़ी देर रुककर मकान का ताला लगाकर वापस अपने बजरंगगढ़ रोड वाले मकान पर आ गया था। फिर अगले दिन उसके पास नानाखेड़ी मकान के पास वाले पड़ोसी आशीष रघुवंशी का फोन आया कि आपके घर के दरवाजे की कुंदी टुटी पड़ी है। तब वह अपने मकान पर पहुंचे तो देखा उसके मकान के मेन गेट की कुंदी टूटी पड़ी थी। अलमारी भी खुली पड़ी थी एवं सामान बिखरा पड़ा था। चैक किया तो मकान से दो जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोडी बिछिया, एक चांदी का गिलास, पीतल के कुछ बर्तन एक सोने की जडी राधा जी की मूर्ति छोटी सी व कुछ कपडे चोरी हो गए। जिनकी कुल कीमत करीबन 40000 है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।