गुना / ABVP पर जबरन बसूली का आरोप लगाने वाले शिक्षकों ने पलटी मार ली है। बुधवार देर शाम उनके वीडियो सामने आए, जिनमें वो कह रहे हैं कि दूसरे संगठन (AIDSO )के कहने पर उन्होंने विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगाए थे।
आपको बता दें, कि सोमवार को कृष्णा एंड प्रिज्म कोचिंग के शिक्षक और 200 छात्र कोतवाली पहुंचे थे । वहां कोचिंग के संचालक प्रमोद तिवारी ने बताया था कि काफी समय से ABVP के कार्यकर्ता उनकी कोचिंग पर आ रहे हैं और विद्यार्थी परिषद के राज्य सम्मेलन के नाम पर 50-50 हजार रुपए का चंदा मांग रहे है कोचिंग संचालक ने उनसे कहा कि हम 5100 रुपए दे देंगे। इस पर परिषद के कार्यकर्ता तैयार नहीं हुए और अंत में कहा कि 30-30 हजार तो देना ही पड़ेंगे।
कोचिंग संचालक सभी बच्चों को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे । यहां उन्होंने थाने में शिकायती आवेदन भी दिया था ।
बहीं बुधवार शाम इन सभी चार शिक्षकों के वीडियो सामने आए। इसमें उन्होंने कहा कि ABVP पर उन्होंने बहकावे में आकर आरोप लगाए थे। उन्होंने किसी तरह के पैसे नहीं मांगे। AIDSO के कहने पर उन्होंने विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगाए थे। शिक्षक प्रमोद तिवारी ने कहा कि DSO के कुछ कार्यकर्ता आए थे। उन्होंने हमे बहकाया कि आप कोतवाली और कलेक्ट्रेट जाइए। उनके बहकावे में आकर हम कोतवाली, कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस गए थे। हम उनकी मंशा नहीं समझ पाए, इसलिए वहां पर चले गए। हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है। एक दूसरे शिक्षक ने कहा कि DSO ने पैसे का लालच भी दिया था और हमें धमकी भी दी थी धमकी से घबराये शिक्षक नें पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है