गुना l जिले की आरोन थाना पुलिस द्वारा बुधवार को अवैध देशी पिस्टल एवं चार जिंदा राउण्ड सहित बदमाश को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले के आरोन में गुना-आरोन बाईपास तिराहे पर एक व्यक्ति के अपनी कमर में अवैध देशी पिस्टल खुरसे हुए किसी वारदात की नियत से घूमने की सूचना पुलिस को मिली पुलिस टीम तत्काल बाईपास तिराहे पर पहुंची और देखा तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखा। जो पुलिस को देखते ही इधर-उधर खिसकने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुरजीत पुत्र गजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी तहसील के सामने आरोन जिला गुना का होना बताया। जिसकी पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक अवैध देशी पिस्टल खुरसी हुई मिली एवं पेंट की जेब से 04 जिंदा राउण्ड बरामद हुए। जिन्हें पुलिस द्वारा विधिवत् जप्त कर आरोपी सुरजीत राजपूत को गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 670/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई ऋतुराज सिंह कुशवाह, सउनि रामकृष्ण रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रविंद्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दिग्लेश धाकड़, प्रधान आरक्षक जितेंद्र गुर्जर, आरक्षक अभिषेक शर्मा, आरक्षक देवेंद्र कुशवाह एवं आरक्षक चालक शिवराज सिंह रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।