गुना । कैंट थाना क्षेत्र में नानाखेड़ी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे एक ट्राले में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद ट्राले से धुएं का गुबार उठने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ट्राला पेट्रोल पंप के करीब खड़ा होने के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी, लेकिन समय रहते दमकल विभाग ने आग को नियंत्रित कर लिया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ट्राले को भारी नुकसान पहुंचा है।
फिलहाल, दमकल विभाग और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी आपात स्थिति में सतर्क रहें और तुरंत अधिकारियों को सूचना दें।