गुना / जैन समाज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान निकाले गए समाज के विमान नसिया जी से वापस लौट आए। सोमवार देर रात तक नसिया जी में कई कार्यक्रम हुए। त्रिमूर्ति पाठशाला के बच्चों द्वारा सीता की अग्निपरीक्षा नाटक की प्रस्तुति दी गई।वहीं मुनिश्री के धर्मोपदेश भी हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के नागरिक मौजूद रहे।
आपको बता दें कि रविवार को पिच्छिका परिवर्तन हुआ। इसके बाद दो दिवसीय वार्षिक विमानोत्सव का आगाज सोमवार को शोभायात्रा के साथ हुआ। इस दौरान आचार्य श्री विद्यासागर जी के विभिन्न रूप और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया गया। शोभायात्रा में बैंड बाजे और फिर जैन पाठशाला के बच्चे पंक्तिबद्ध होकर हाथों में तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। महिलाएं भी हाथों में विभिन्न तख्तियां लिए हुए रात्रि भोजन व मांस त्याग, जीवों पर दया जैसा संदेश देती हुईं चल रही थीं। उनके पीछे अन्य महिला संगठन भी पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे।