गुना / जिले के धरनावदा थाना पुलिस द्वारा छबड़ा रोड पार्वती नदी के पास से एक तस्कर को दबोचकर सवा लाख के करीब की स्मैक बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस छबडा रोड पार्वती नदी के पास पहुंची। यहां उसे मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति पार्वती नदी के पास बबूल के पेड के नीचे खड़ा दिखा। जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम राजा पुत्र कमलेश बाल्मीक निवासी वार्ड न. 01कबीरपुरा राघौगढ़ बताया। जिसके पास से पुलिस ने एक पॉलीथिन में 12.36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की। जिसकी कीमत करीबन 120,000 रूपये बताई जाती है।
आरोपियों के विरुद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 360/24 धारा 8,21,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर के विरूद्ध धरनावदा थाना पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक विकाश भार्गव, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा, आरक्षक मोहर सिंह किरार, आरक्षक राकेश सिंह गुर्जर, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक नीरज शर्मा एवं आरक्षक चालक सुंदर रमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।