गुना / मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय तथा वेस्ट जोन बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में संजय गांधी खेल परिसर में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित बास्केटबॉल मैदान के चार खिलाड़ियों योगेश जाटव, कुणाल यादव, अनिल यादव एवं अजय सिंह सिकरवार का चयन होने पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा बधाई दी गई।
शासकीय निर्भय सिंह पटेल विश्वविद्यालय इंदौर में दिनांक 8 से 9 नवंबर 2024 तक आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया एवं उपविजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर 53-63 अंकों से फाइनल मैच हार कर उपविजेता रही, आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी ग्वालियर द्वारा आयोजित बेस्ट जॉन पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में इन चारों खिलाड़ियों ने जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने तथा गुना जिले से जीवाजी विश्वविद्यालय वेस्ट जोन प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने पर पुलिस अधीक्षक गुना श्री सिन्हा ने बास्केटबॉल खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षक दुर्गेश सक्सेना को बधाई दी।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय तथा खेल और युवा कल्याण विभाग में पदस्थ बास्केटबॉल प्रशिक्षण दुर्गेश सक्सेना उपस्थित थे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रभात चौधरी, शासकीय महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर हरवीर सिंह एवं शैलेंद्र शर्मा, गोविंद सेन, देवेंद्र शर्मा, ओ.पी. शर्मा, राहुल तिवारी, प्रवीण खांडेकर, अतुल शर्मा, सुनीता कंवर, अमित राठौर, अब्दुल राशिद, वीरू खटीक सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।