गुना /शहर में रविवार को खाटू श्याम की पालकी निकाली गई। इसमें श्याम भक्त बाबा के भजनों पर झूमते हुए नजर आए। आरती के साथ पालकी की शुरुआत हुई, जिसका शहर में भ्रमण करने के बाद एक निजी गार्डन में पालकी का समापन हुआ।
पालकी हाट रोड, निचला बाजार रपटा, सराफा बाजार, सुगन चौराहा, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज होते हुए बस स्टैंड के सामने एक निजी गार्डन में पहुंची। यहां बाबा की महाआरती की गई। इसके बाद अन्नकूट का आयोजन किया गया। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।पालकी में तोप से फूल बरसाए जा रहे थे, इस वजह से सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियां, फूल बिखर रहे थे।
पालकी में स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। यात्रा के पीछे ही नपा के सफाई कर्मचारी और कचरा कलेक्शन वाहन चल रहा था। यात्रा के गुजरते ही सड़क की सफाई की जाती रही।