यातायात पुलिस ने डेढ़ दर्जन वाहनों की जांच की।- सुप्रीम कोर्ट के तय मानकों को पूरा नहीं कर रहे स्कूल वाहन, टीआई ने दी वार्निंग
गुना / सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बाद भी स्कूल वाहन खासकर ऑटो और वैन के चालक नियम कायदों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को मिला, जब कृषि उपज मंडी गेट के सामने सामरसिंगा होटल के पास यातायात पुलिस ने अचानक स्कूली वाहनों का जांच अभियान चलाया। इस दौरान यातायात पुलिस ने गैस से चलने वाले एवं क्षमता से अधिक बच्चे बैठाकर ले जाने वाले स्कूल वाहनों की जांच की।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा गुरुवार को अपनी टीम के साथ स्कूलों की छुट्टी होने के पश्चात नानाखेड़ी मंडी गेट पर स्कूली वाहन जैसै स्कूल वेन, ऑटो रिक्शा, बस आदि को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान 04 ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले, जिनमें 10-12 बच्चे बैठे हुए थे । ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा उक्त ऑटो रिक्शाओं में बैठे छोटे बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुँचाया गया । तत्पश्चात उक्त चारों ऑटो को वैद्यानिक कार्यवाही हेतु थाना परिसर में खड़ा कराया गया, जिनके प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा । यातायात निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा स्कूली वाहन चालकों को बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन और माननीय न्यायालय के निर्देशों का हमेशा पालन करें ।
पालकों से भी की अपील
पुलिस ने चेकिंग अभियान के बाद पालकों से भी अपील की कि ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो में अपने बच्चों को न भेजे। वे अपने ऑटो वालों को भी कहे कि धीरे से वाहन चलाकर ले जाएं। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सकें।
चलाएगी जागरुकता अभियान
ट्रैफिक पुलिस की योजना जल्दी ही स्कूलों में वाहन लेकर आने वाले बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधकों को जागरुकता देने अभियान चलाने की है। इसके लिए पुलिस शहर के निजी स्कूलों का चयन कर अभियान चलाएगी। पुलिस ने अपील की कि पैरेंट्स भी अपने बच्चों को वाहन देकर स्कूल न भेजें। इससे बच्चा भी सुरक्षित और पैरेंट्स को भी चिंता नहीं रहेगी।
एसपी के निर्देश पर स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान गुना में शुरू किया गया है। अभियान रोज चलेगा और शहर की चारों दिशाओं के पाइंटों पर चेकिंग होगी। स्कूल बस, ऑटो और वैन चालक बच्चों की जान से न खेले। सुप्रीम कोर्ट के तय मानकों का पालन न करने पर उनके खिलाफ सख्त र्कावाई की जाएगी।
–अजय प्रताप सिंह ,थाना प्रभारी यातायात -गुना