गुना /जिले के अंदर चल रही अवैध बसों और अवैध वाहनों पर गुरुवार को आरटीओ विभाग के द्वारा फतेहगढ़ तिराहा एबी रोड बायपास मार्ग के पास सघन चेकिंग की कार्यवाही की गई। जिसमें लगभग 50 वाहनों को चेक किया गया।
RTO ज्ञानेन्द्र वैश्य द्वारा बताया गया कि कार्यवाही के दौरान 20 बसों से 28 हजार की चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान 02 ट्रक, 03 डम्फर में चैकिंग के दौरान कोई कागजात नही पाए गए, 02 बिना वर्दी के वाहन चालन, 02 बिना लायसेंस, 03 वाहनों में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नही पाये जाने तथा 01 वाहन में दस्तावेज नही होने से कुल 13 वाहनों से 43 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान धरनावदा उड़न दस्ता में संतोष सिंह तोमर, विवेक दुबे, कृष्ण वीर रघुवंशी, धुव मीना, शामिल रहे। RTO ज्ञानेंद्र वैश्य के द्वारा बताया गया कि अवैध वाहनों विशेषकर अवैध बसों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।