गुना / शासकीय ज़िला चिकित्सालय में आये दिन मरीजों की भारी भीड़ उपचार हेतु आ रही है जहां मरीजों की संख्या के अनुपात में चिकित्सा उपकरण, चिकित्सक और स्टाफ की काफी कमी देखने को मिलती है इसके बाद भी जिले के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन के बेहतर निर्देशन में चिकित्सकों, चिकित्साकर्मीयों और संसाधनों की कमी में भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है
ज़िला चिकित्सालय में मरीजों की भारी भीड़ और इलाज के लिए पर्चे बनवाने वालों की लंबी लंबी कतारों को देखना आम बात हो चुकी है पहले से ही परेशान मरीज और परिजन लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर और अधिक परेशान हो जाते हैं इसी को देखते हुए राष्ट्रवादी संघ ने सोमबार को जिला चिकित्सालय गुना के सिविल सर्जन डॉक्टर भाटी जी से भेंट कर राष्ट्रवादी संघ की ओर से जिला चिकित्सालय गुना में एक कंप्यूटर भेंट किया और उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे व्यापक सेवा कार्य में एक छोटी सी भूमिका निभाई
इस अवसर पर राष्ट्रवादी संघ से मनोज सिंह राठौड़ एडवोकेट, कप्तान राव देशमुख, कमल अस्थाना, धर्मेंद्र साहू, रविन्द्र सिंह रघुवंशी, गोपाल ठेकेदार सहित जिला चिकित्सालय में सेवारत सिविल सर्जन डॉ. आर. एस. भाटी, डॉक्टर गौरव तिवारी, डॉक्टर रितेश कांसल सहित अन्य गणमान्य चिकित्सक और चिकित्साकर्मी मौजूद रहे