गुना / दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को गुना जिले से उपनिरीक्षक मिश्रीलाल मीना एवं सहायक उपनिरीक्षक लाखन सिंह रघुवंशी के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर सोमबार को आयोजित बिदाई समारोह में गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा सहित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभाग से विदा हुये दोनों पुलिस अधिकारियों को ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई ।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये उपनिरीक्षक मिश्रीलाल मीना दिनांक 06 जनवरी 1991 को पुलिस विभाग में भर्ती होकर वर्तमान में पुलिस लाइन गुना में तैनात थे एवं सहायक उपनिरीक्षक लाखन सिंह रघुवंशी दिनांक 21 जनवरी 1984 को पुलिस विभाग में भर्ती होकर वर्तमान में बजरंगगढ़ थाने पर तैनात थे । विगत् दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को दोनों अधिकारियों के सेवानिवृत्ति होने पर सोमबार शाम गुना पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में आयोजित विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय, पीएस टू एसपी निरीक्षक अनिल कुमार साहू, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह, प्रभारी रेडियो निरीक्षक विकास उपाध्याय, निरीक्षक फिंगर प्रिंट अरविन्द शर्मा, रीडर टू एसपी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बैस, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, मुख्य लिपिक सउनि अमित मौर्य इत्यादि अधिकारियों एवं कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं पुलिस विभाग में उनके सराहनीय सेवाकाल के लिये पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा उन्हें शॉल, श्रीफल प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान सेवानिवृत्त हुये दोनों अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी सेवाकाल के अनुभव कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ साझा किये गये । अंत में पुलिस अधीक्षक श्री सिंहा द्वारा दोनों अधिकारियों के पुलिस विभाग में सेवाकाल की सराहना करते हुये उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिये शुभकामनायें देते हुये उन्हें विभाग से ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई ।