गुना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश चुनाव अधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले के चुनाव अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है । जिसमें गुना जिले के चुनाव अधिकारी विनोद गोटिया को बनाया गया है । इसी के अंतर्गत संगठन चुनाव को लेकर गुना जिले की पहली बैठक आज मंगलवार को आयोजित की जा रही है ।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला गुना द्वारा दिनांक 5 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे स्थानीय जी के गार्डन गुना में आगामी संगठन निर्वाचन हेतु जिला बैठक आयोजित की गई है । बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला गुना चुनाव अधिकारी विनोद गोटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में अपेक्षित प्रतिनिधि जिला चुनाव अधिकारी टोली, जिला पदाधिकारी, जिला मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सांसद, विधायक, जिला व जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर पालिका, नगर परिषद अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, मंडल सक्रिय सदस्य सहयोगी रहेंगे।जिसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने जिले के सभी अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी से समय पर बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।