गुना /जिले की गौशालाओं में आज गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है जब शासन के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम महावीर पुरा स्थित गौशाला में आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें म.प्र. शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आज गुना जिले की समस्त पंजीकृत शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं में गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनो की उपस्थिति में गौ-ग्रास, गौ-पूजन, दानदाताओं गौसेवकों को सम्मानित किया जावेगा।
डॉ. आर.के. त्यागी उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग गुना ने बताया कि जिले की एक पंजीकृत गौशाला में वृहद एवं भव्य गौवर्धन पूजन कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन महावीर गौशाला ए.बी. रोड गुना में दिनांक 02 नवंबर 2024 को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम में गौ-ग्रास, पंचगव्य संगोष्टी, रंगोली प्रतियोगिता गौ-सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गौ-सेवकों को सम्मानित किया जायेगा।
सभी आमजनो से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में गौशालाओं में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल उठायें एवं लाभ उठायें।