गुना/ दीपावली पर्व के पूर्व कई सामाजिक संगठन जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर खुशियां बांट रहे है इसी क्रम में पहल अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए श्रेष्ठ अकैडमी गुना द्वारा गत दिवस विनायकखेड़ी औऱ पटेलनगर में वस्त्र,फल,मिठाई,पुस्तक,चोक्लेट,,भोजन पैकेट बाँटे गए
इस कार्यक्रम के तहत अकैडमी के संचालक निशांत शर्मा द्वारा बताया गया की सबको इस पहल को आंगे बढ़ाना चाहिए और दिवाली पर ज़रूरतमंदो की मदद करनी चाहिए इस मौक़े पर अकैडमी के छात्र ,संचालक निशांत शर्मा ,के डी किरार ,हनी ,गौरव ,अनिकेत उपस्थित रहे